आने वाले समय में यात्रियों को मिल सकता है रेलवे के फ्लेक्सी फेयर से छुटकारा by RailEnquiry Admin on 27 October, 2017 - 06:04 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | आने वाले समय में यात्रियों को मिल सकता है रेलवे के फ्लेक्सी फेयर से छुटकारा on 27 October, 2017 - 06:04 PM | |
राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन के पैसेंजरों को आने वाले समय में फ्लेक्सी फेयर से छुटकारा मिल सकता है l रेलवे फ्लेक्सी फेयर की नए सिरे से समीक्षा कर रहा है l आने वाले 1 से 2 महीने में रेलवे फ्लेक्सी फेयर हटाने के बारे में निर्णय ले सकता है l इसकी पुष्टि करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने प्रयोग के तौर पर दिल्ली मुंबई के बीच नई राजधानी ट्रेन है शुरू की है जो अन्य राजधानी के मुकाबले 2 घंटे पहले ही यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा देती हैl इस ट्रेन में फ्लेक्सी फेयर लागू नहीं किया गया है इसलिए रेलवे इससे मिलने वाले रेवेन्यू का आकलन कर रहा है इसके बाद फ्लेक्सी फेयर जारी रखने का या ना रखने का निर्णय किया जाएगा l रेलवे सूत्रों का कहना है कि दिल्ली मुंबई के बीच हाल ही में जो राजधानी ट्रेन शुरू की है उसमें फ्लेक्सी फेयर लागू नहीं किए गए हैं l |