आगरा-दिल्ली पैसेंजर पलटने से बाल-बाल बची by riteshexpert on 04 July, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | आगरा-दिल्ली पैसेंजर पलटने से बाल-बाल बची on 04 July, 2012 - 03:00 PM | |
छाता रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया जब 361 आगरा-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन स्टेशन पर न रुकते हुए धड़धड़ाती आगे निकल गयी तथा रेलवे फाटक के निकट क्रॉसिंग पर जाकर अफरातफरी के बीच रुकी। इंजन पटरी के नीचे घुस गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।डीआरएम आगरा विजय सहगल ने प्रथम दृष्टया पैसेंजर गाड़ी के चालक बीबी अग्रवाल को दोषी मानते हुए तत्काल निलम्बित करने के आदेश जारी किये हैं। वहीं इस पूरे मामले को गम्भीर मानते हुए उक्त घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के आदेश दिये हैं।चालक का डॉक्टरी मुआयना भी कराया गया है। साढ़े तीन घंटे से अधिक समय के बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। सहायक स्टेशन मास्टर प्रवीन कुमार ने हिन्दुस्तान को बताया कि जिस समय गाड़ी 12-45 दोपहर उक्त पैसेंजर ट्रेन आयी तो वह स्टेशन पर न रुककर सीधे आगे निकल गयी।बाद में जब जानकारी की गयी तो पता चला कि गाड़ी आगे जाकर रेलवे क्रॉसिंग के पास जाकर रुक गयी है जिसकी सूचना उसने तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर डीआरएम आगरा विजय सहगल ने मौके पर आकर चालक को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलम्बित करते हुए उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराने के आदेश दिया तथा इंजन की जांच कराने के भी आदेश तकनीकी विभाग को दिये. इस तरह की घटना के बाद पैसेंजर में मौजूद यात्रियों में हड़कम्प मच गया । देखते ही देखते पूरा स्टेशन यात्रियों से खचाखच भर गया। बाद में डीआरएम के आदेश पर लगभग साढ़े तीन घंटे बाद दूसरे चालक तथा इंजन के साथ गाड़ी को गंतव्य स्थान को रवाना किया गया। |