आखिर क्या करता है लोको पायलट | जाने लोको पायलट और उसके काम के बारे में by RailEnquiry Admin on 31 July, 2017 - 03:34 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | आखिर क्या करता है लोको पायलट | जाने लोको पायलट और उसके काम के बारे में on 31 July, 2017 - 03:34 PM | |
इस वीडियो में लोको पायलट की कहानी दर्शाई गयी है जिसमे लोको पायलट की जिम्मेदारियां और वो भारतीय रेल के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं ये बताया गया है | लक पायलट के जीवन को एक लम्बी कहानी के रूप में दृष्टि हुए बताया गया है की ट्रैन चलने से पहले वो इसकी तयारी कैसे करते हैं| इसके अलावा ये भी बताया गया है की ट्रेन चलते वक्त भी किन किन चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे सिग्नल पर हंसी ही नजर रखनी पड़ती है जिसके अलाव जितने भी संतर और संयंत्र हैं उनपर भी ध्यान रखना पड़ता है | आपातकालीन स्थिति आने पर भी लोको पायलट को बिना संयम खोये उस चीज के लिए तैयार रहना चाहिए | इसके अलावा इंजन पर जाने से पहले हर पायलट को जाँच से भी गुजरना पड़ता है जिसे इस वीडियो में दिखाया गया है | ये लोको पायलट भारतीय रेल का अभिन्न अंग हैं | Loco Pilot - This video is about Indian railways loco pilot and their duties. The video was posted under Ministry of Railways India in which it was shown that how important is Loco pilot for Indian railways. What is their duty, How they need to perform their duty. It is also shown that before boarding on any loco what are the compulsory checks they need to conduct on loco and also how they have to prepare themselves before commencing any journey.The video also shows that how hard things can be for loco pilot and how much passengers rely on them for their happy and safe journey. Today women and men both are opting this profession in almost equal numbers in Indian Railways.Video Courtesy - Ministry of Railways India |