आईआरसीटीसी कराएगा रूस में बुलेट ट्रेन की सवारी; आप भी ले सकते हैं पैकेज by RailEnquiry Admin on 18 August, 2017 - 12:16 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | आईआरसीटीसी कराएगा रूस में बुलेट ट्रेन की सवारी; आप भी ले सकते हैं पैकेज on 18 August, 2017 - 12:16 PM | |
आईआरसीटीसी ने शहरवासियों को रूस में बुलेट ट्रेन की सवारी कराने की तयारी की है ! आईआरसीटीसी सितम्बर से नवंबर तक रूस सहित चार देशों की यात्रा करवाएगा जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है ! सभी पैकजों में से सबसे आकर्षक पैकेज रूस का है जिसमे रूस के सेप्सन से मास्को तक बुलेट ट्रेन की यात्रा करने की योजना भी शामिल है ! ये यात्रा नई दिल्ली से 13 सितम्बर को शुरू होगी और 18 सितम्बर को समाप्त हो जाएगी ! |