आंध्र प्रदेश में नेल्लौर स्टेशन के निकट तमिलनाडु एक्सप्रैस के एक कोच में आग लगने से 25 यात्रिय by ConfirmTicket on 30 July, 2012 - 09:20 PM | ||
---|---|---|
ConfirmTicket | आंध्र प्रदेश में नेल्लौर स्टेशन के निकट तमिलनाडु एक्सप्रैस के एक कोच में आग लगने से 25 यात्रिय on 30 July, 2012 - 09:20 PM | |
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत नेल्लौर स्टेशन(आंध्र प्रदेश) पर नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रैस में आज सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर आग लगने की घटना घटी। चलती ट्रेन के शयनयान श्रेणी के कोच एस-11 में आग लगने से पूरा कोच जलकर तबाह हो गया। ताजा जानकारी के अनुसार, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, 32 यात्री अपनी जान गँवा चुके हैं और 25 यात्री घायल हो गये। घायलों को नेल्लौर के सरकारी अस्पताल और पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों की पहचान की जा रही है। खबरों के अनुसार, नेल्लौर स्टेशन के पास से गुजर रही ट्रेन के कोच में लगी आग की जानकारी वहॉं मौजूद क्रासिंग के गेटमैन ने नेल्लौर के उप-स्टेशन अधीक्षक को दी और इसके बाद रेलगाड़ी को रोका गया। दुर्घटना राहत चिकित्सा रेलगाड़ी के माध्यम से शीघ्र चिकित्सा सहायता को बिट्रागुंटा स्टेशन से भेजी गई। नेल्लौर से आई अग्निशमक गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। राहत और बचाव अभियानों की देखरेख के लिए सिकन्दराबाद से दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और विजयवाड़ा से मंडल रेल प्रबंधक, अधिकारियों के एक दल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के मार्ग में आने वाले सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता दूरभाष नंबर लगा दिये गये हैं। दुर्घटना का शिकार हुए यात्रियों के परिजनों को ले जाने के लिए चेन्नई से नेल्लौर के लिए एक विशेष रेलगाड़ी का भी प्रबंध किया गया है। |