अब नहीं चलेगी कानपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन by RailEnquiry Admin on 04 July, 2018 - 12:04 PM | ||
---|---|---|
![]() | अब नहीं चलेगी कानपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन on 04 July, 2018 - 12:04 PM | |
![]() कानपुर से अहमदाबाद को हर सोमवार चलने वाली स्पेशल ट्रेन बंद हो गई। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर दिन हाउसफुल होकर जाती और आती थी। इसकी वजह से स्थानीय रेल प्रशासन ने इस ट्रेन की रिपोर्ट भी दी कि इसे नियमित कर दिया जाए। इसके बावजूद कोई ठोस पैरोकारी न होने से ट्रेन बंद हो गई और इसका रैक भी खाली हो गया। यह ट्रेन हर सोमवार को सुबह आठ बजे चलकर दूसरे दिन पहुंचती थी और वहां से बुधवार को चलकर गुरुवार सुबह लौट आती थी और यह रैक काचीगुड़ा जाता था। इस ट्रेन को प्रयोग के तौर स्पेशल बना चलाया गया था। स्थानीय अफसरों ने अपने स्तर से पैरोकारी की। |