अबोहर-फाजिल्का के बीच ट्रेन चलाने की होगी मांग by riteshexpert on 14 May, 2012 - 06:01 AM | ||
---|---|---|
riteshexpert | अबोहर-फाजिल्का के बीच ट्रेन चलाने की होगी मांग on 14 May, 2012 - 06:01 AM | |
अबोहर : रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक 15 मई को अंबाला में होगी। इसमें अबोहर- फाजिल्का रेलवे ट्रैक चालू करने के अलावा अन्य मांगें रखी जाएंगी। यह जानकारी समिति के सदस्य मदनलाल भालोटिया ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में अबोहर-फाजिल्का के बीच ट्रेन चलाने का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया जाएगा। इसके अलावा सराय रोहिल्ला-श्रीगंगानगर ट्रेन में सुरक्षा प्रबंध करने, ट्रेन का ठहराव मलोट, गिदड़बाहा, शकूरबस्ती करने व इस गाड़ी को नियमित चलाने की भी माग की जाएगी। दिल्ली से श्रीगंगानगर तक चलने वाली दैनिक इटरसिटी और अन्य ट्रेनों में सामान बेचने वालों व भिखारियों की बढ़ती संख्या की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नादेड़ साहिब से श्रीगंगानगर तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने का मामला भी उठाया जाएगा। दैनिक एक्सप्रेस और हरिद्वार इटरसिटी में दो अतिरिक्त एसी कोच लगाने के अलावा दोनों ट्रेनों में दो-तीन कोच और लगाने की माग की जाएगी। भालोटिया ने बताया कि बैठक में अबोहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को ऊंचा करके माडल स्टेशन का रूप देने का आग्रह भी किया जाएगा। रेल अधिकारियों से श्रीगंगानगर रोड व आर्य नगर रोड के रेलवे फाटकों की सुधार की मांग भी की जाएगी। |