अधिक राजस्व पाए जाने पर फंसे बुकिंग बाबू by railenquiry on 12 August, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | अधिक राजस्व पाए जाने पर फंसे बुकिंग बाबू on 12 August, 2012 - 09:00 PM | |
झांसी। रात में निकले रेल अफसरों को गड़बड़ियां ही गड़बड़ियां मिलीं। प्लेटफार्म पर निर्धारित स्थानों पर टिकट परीक्षक तो मिले ही नहीं, बुकिंग बाबू के पास भी अधिक राजस्व मिला। ट्रेनों में भी बेटिकट यात्री पकड़े गए। अधिकारियों ने संबंधितों पर कार्रवाई की है।बृहस्पतिवार की रात डीसीएम रश्मि बघेल व एसीएम रवि प्रकाश के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने पूछताछ कार्यालय में कर्मचारियों की कार्य प्रणाली को जांचा व यात्रियों से बातचीत की। प्लेटफार्म पर निर्धारित स्थान पर टिकट परीक्षकों के न मिलने पर उनको बुलाकर डांटा गया। तदुपरांत बुकिंग कार्यालय में काउंटरों पर राजस्व की जांच की गई। इस दौरान एक कर्मचारी के पास 186 रुपये अतिरिक्त राजस्व मिला। उसके खिलाफ कार्रवाई को लिखा गया।इसके बाद टीम जी टी एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए रवाना हुई। रास्ते में एसी कोच कंडक्टर को बुलाकर आरक्षण चार्ट से यात्रियों की संख्या का मिलान किया गया। इस दौरान पेंट्रीकार में बिना टिकट मौजूद तीन यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। ग्वालियर स्टेशन पर उतरी टीम ने बुकिंग काउंटरों व यात्रियों को चेक किया। इस दौरान रेलवे परिसर में अनाधिकृत रूप से खड़ी प्री पेड टैक्सी को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया। रात में मालवा एक्सप्रेस से लौटते समय ट्रेन के अंदर तीस बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इन यात्रियों से करीब बारह हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। चेकिंग से बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप रहा। |