अधिक कीमत ली तो होगी कार्रवाई : जीएम रेलवे; सिग्नल से 200 मीटर पहले ट्रेन में बजेगा अलार्म by ConfirmTicket on 12 August, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
ConfirmTicket | अधिक कीमत ली तो होगी कार्रवाई : जीएम रेलवे; सिग्नल से 200 मीटर पहले ट्रेन में बजेगा अलार्म on 12 August, 2012 - 09:01 PM | |
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वे. रामचंद्रन ने कहा कि सफाई व्यवस्था और खानपान का इंतजाम संतोषजनक नहीं है। इसमें और सुधार किया जाएगा। स्टेशन या ट्रेन में भोजन और अन्य खानपान की वस्तुओं को निर्धारित मूल्य से अधिक में दिया जाता है तो यात्री इसकी शिकायत 0551- 155210 नंबर पर करें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी स्टालों पर रेट सूची लगेगी। इसके अलावा ट्रेनों और प्लेटफार्म पर औचक चेकिंग भी होगी। महाप्रबंधक शनिवार को जीएम सभागार में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में चेकिंग के दौरान पाया गया है कि यात्रियों को साफ सुथरा बेड रोल नहीं मिल रहा है। भोजन की गुणवत्ता और रेट की शिकायत है। सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। रेलवे की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई 2012 तक एनईआर की कुल आय 466 करोड़ है जो कि पिछले साल से आठ प्रतिशत अधिक है। वहीं ट्रेनों को समय से चलाने में भी सुधार हुआ है। पिछले साल तीन रेल दुर्घटनाएं हुई थीं लेकिन इस साल अभी तक कोई दुर्घटना नहीं हुई है। भीड़ को संभालने के लिए 4700 अतिरिक्त कोच और 1227 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। 66 जेटीबीएस खोले गए हैं और खोलने की योजना तैयार हो रही है। 396 एलईडी लगाए गए हैं इससे ट्रैफिक सिग्नल में बिजली की कम खपत होगी। छपरा-बाराबंकी रूट पर 31 किलोमीटर डबल लाइन बिछाने का काम इस साल पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि वैगन की क्षमता भी 22 टन से बढ़ाकर 25 टन करने के लिए नई डिजाइन तैयार की जा रही है। |