अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा फुट ओवर ब्रिज by railgenie on 06 August, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा फुट ओवर ब्रिज on 06 August, 2012 - 12:00 AM | |
लखनऊ। यात्रियों को प्लेटफॉर्म एक से छह पर जाने के लिए पूरे स्टेशन की परिक्रमा नहीं करनी पड़ेगी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अपने लखनऊ जंक्शन पर बन रहे लोहे के फुट ओवर ब्रिज का काम आगामी दो माह में हर हाल में पूरा कर लेगा। डीआरएम ने बताया कि बजट के अभाव में काम रुका हुआ था। इसके पूरा होने से पांच से छह हजार यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने के लिए पूरे स्टेशन का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।डीआरएम विनोद कुमार यादव ने बताया कि दो वर्ष पहले इस पुल का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन बजट के अभाव में बीच-बीच में काम बंद करना पड़ा। यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए अब इसे प्राथमिकता पर रखते हुए पूरा कराया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं।लखनऊ जंक्शन से दैनिक, मेल व एक्सप्रेस के तकरीबन छह हजार यात्री सफर करते हैं। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म निर्धारित होने के बावजूद कई बार तकनीकी कारणों से इनमें बदलाव करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानी होती है।यात्री अश्विनी व एम अली ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस से जाने के लिए कैब वे तक वाहन से आए थे, लेकिन ऐन वक्त पर प्लेटफॉर्म बदल गया। इसके चलते उन्हें प्लेटफॉर्म छह से एक पर आने के लिए पूरे स्टेशन को घूमकर पहुंचना पड़ा। इसी तरह कानपुर से लखनऊ आने वाली मेमू के प्लेटफॉर्म बदलने के कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी होती है। ऐसे हालात में फुट ओवर ब्रिज से यात्री को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने में काफी सुविधा होगी। |